কোটি কোটি টাকার মালিক হয়েও অতি সাধারণ জীবনযাপন করছেন মিঠুন দা, পুত্রবধূও বড় অভিনেত্রী, রইলো ছবি

मिथुन चक्रवर्ती को बॉलीवुड का डांस स्टार भी कहा जाता है. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्मों में काम किया है, आज भी उनकी लोकप्रियता कम नहीं

हुई है हालांकि अब वो बहुत कम ही पर्दे पर नजर आते हैं. मिथुन दा का बॉलीवुड में काफी मान सम्मान है. मिथुन अब ज्यादातर समय अपने परिवार के साथ ही बिताते हैं.

अबक्सर उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. बता दें की मिथुन चक्रवर्ती अपनी और चार बच्चों के साथ रहते हैं. मिथुन दा ने दो शादियां की हैं,

दोनों ही पत्नियों के साथ उन्होंने बेहतरीन रिश्ता निभाया है. उनके बच्चे भी अब बॉलीवुड में एंट्री कर चुके हैं. उनकी बेटी भी जल्द ही बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tolly Duniya (@tollyduniya1)

मीडिया से बातचीत के दौरान मिथुन ने कहा था की अब तक मैं 370 से अधिक फिल्मों में काम कर चुका हूं लेकिन अभी भी फिल्म की शूटिंग के पहले दिन नर्वस फील करता हूं जब उनसे पूछा गया कि उनके करियर का सबसे मुश्किल दौर कौन सा था और उन्होंने कैसे इससे निपटा.

इसके जवाब में उन्होंने कहा की हर किसी को स्ट्रगल करना पड़ता है लेकिन मेरा संघर्ष कुछ ज्यादा ही रहा. उन्होंने कहा की कभी-कभी मुझे लगता था की मैं अपने लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाऊंगा, मैने आत्महत्या के बारे में भी सोचा था लंकिन फिर हार नहीं मानी और लगातार आगे बढ़ता रहा. आज मैं एक सफल अभिनेता हूं.