মাত্র ১১ বছর বয়সেই মায়ের থেকেও বেশি সুন্দরী হয়ে উঠেছে ঐশ্বরিয়া কন্যা আরাধ্যা

बॉलीवुड में बात जब सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों की आती है तब उन सभी अभिनेत्रियों में ऐश्वर्या राय का नाम लोग सबसे पहले लेते नजर आते हैं।

दरअसल इस अभिनेत्री की उम्र 40 वर्ष के ऊपर हो गई है और वह एक बेटी की मां भी बन चुकी है लेकिन इसके बाद भी बॉलीवुड में ऐसी कोई अभिनेत्री नहीं

आई है जो उनकी खूबसूरती में बराबरी कर सके लेकिन इन दिनों अगर कोई ऐश्वर्या को खूबसूरती में पीछे छोड़ रहा है तब वह कोई और नहीं बल्कि उनकी

अपनी बेटी आराध्या बच्चन है। आइए आपको बताते हैं आराध्या बच्चन कैसे सिर्फ 11 वर्ष की उम्र में ही अपनी मां को खूबसूरती में पीछे छोड़ रही है और सभी लोग उनकी खूब तारीफ करने लगे हैं।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tolly Duniya (@tollyduniya1)

बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक ऐश्वर्या राय हाल ही में जब एक समारोह में शिरकत करती नजर आ रही थी तब उसमें वह अपनी बेटी

आराध्या को भी साथ लेकर गई थी। आराध्या बच्चन इस दौरान अनारकली सूट में बहुत खूबसूरत नजर आ रही थी और इस समारोह में लोग ऐश्वर्या से ज्यादा आराध्या बच्चन की खूबसूरती की तारीफ करते नजर आ रहे थे और यह कहते नजर आ रहे थे कि सिर्फ 11 वर्ष की उम्र में ही आराध्या मासूमियत और खूबसूरती में अपनी मां को पीछे छोड़ती हुई नजर आ रही है।

वाकई में आराध्या का इस समारोह में लुक बहुत शानदार नजर आ रहा था और आइए आपको बताते हैं कैसे देखते ही देखते आराध्या की खूबसूरती के ऊपर लोग प्यार लुटाने लगे हैं और यह कह रहे हैं की आराध्या आने वाले समय में अपनी मां से भी आगे निकल जाएगी।

ऐश्वर्या राय की खूबसूरत लाडली आराध्या बच्चन इन दिनों लगातार अपनी खूबसूरत अदाओं से लोगों के दिलों को जीत रही है। आराध्या का जन्म साल 2011 में हुआ था और हाल फिलहाल में जहां कहीं भी ऐश्वर्या अपने पति अभिषेक के साथ जा रही है तब इस दौरान आराध्या बच्चन भी उनके साथ में ही जा रही है जिसकी वजह से ही आराध्या को खूब लाइमलाइट मिल रही है।

हर किसी का भी यही मानना है कि वह दिन दूर नहीं जब अमिताभ बच्चन की पोती बहुत जल्द बॉलीवुड की गलियों में भी कदम रख देगी क्योंकि इस उम्र में ही जब वह ऐश्वर्या को मासूमियत में मात दे रही है तब आने वाले समय में तो उनकी खूबसूरती ऐसी हो जाएगी जिसकी बराबरी कोई भी अभिनेत्री नहीं कर सकेगी।